रांची:- रांची के गिग वर्कर्स जिन्होंने जोमैटो कंपनी द्वारा उनका शोषण किए जाने के खिलाफ एक रजिस्टर्ड युनियन आल इंडिया गिग वर्कर्स यूनियन का गठन किया है. इससे बौखला कर जोमैटो प्रबंधन ने यूनियन के मुख्य पदाधिकारियों का आईडी ब्लाक कर दिया है. जिसके चलते आधा दर्जन से ज्यादा डिलीवरी ब्वाय जोमैटो की सेवा से वंचित कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं जोमैटो के रांची स्थित प्रबंधक अपने साथ बाउंसर लेकर इन डिलीवरी ब्वाय को धमकी देने का काम भी कर रहें हैं. इसके खिलाफ वर्करों द्वारा लालपुर थाना मे आवेदन दिए जाने के बाद वहां के थाना प्रभारी ने जौमेटो के मैनेजर को इन वर्करों का आईडी अन ब्लाक करने का निर्देश दिया लेकिन मैनेजर द्वारा थाना प्रभारी की बातों को अनसुना करते हुए कुछ और लोगों का आईडी ब्लाक कर दिया है . वर्करों ने इसकी सूचना जोमैटो कंपनी के हेडक्वार्टर और उप श्रमायुक्त, रांची को दे दी है.
सीटू की झारखंड राज्य कमिटी जोमैटो कंपनी के इस वर्कर विरोधी हरकतों की निंदा करते हुए श्रम विभाग से अपील करती है कि इस मामले में अविलंब हस्तक्षेप कर वर्करों के हितों की रक्षा करे.