
किशनगंज:- जिला शतरंज संघ द्वारा शुक्रवार की देर शाम एक नि:शुल्क ऑनलाइन जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं संयुक्त सचिव सह- कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने उक्त आशय की जानकारी दी। प्रतियोगिता में श्री आदेश सेठिया व श्रीमती शिवानी सेठिया के पुत्र तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग सप्तम के छात्र युवराज सेठिया चैंपियन बने। अगले स्थान पर क्रमशः ऋत्विक मजूमदार, प्राची सिंह, देवांशु मंत्री, पवित्र जैन, धान्वी कर्मकार, भरत मंत्री, देवांशु बिहानी, संपूर्णा दास, युवराज साह, रिया गुप्ता, लक्ष्य सिंह, इशिका जानवी साव, दिव्या कर्मकार, रूशील झा, काव्या जैन, यशिता गट्टानी, विशाखा गट्टानी एवं अन्य ने जगह बनाई।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सह जिला शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष श्री मनोज गट्टानी ने इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि शतरंज एक आकर्षक एवं चुनौतीपूर्ण खेल है। अपने जिले के बहुत सारे अभिभावकों के लिए यह अंतरराष्ट्रीय खेल अभी तक एक अजूबा बना हुआ है पर अपने जिला मुख्यालय में शायद ही कोई ऐसा घर बचा हो जिसके बच्चे इस खेल को नहीं जानते हो साथ ही इसकी ऑनलाइन प्रतियोगिता में सम्मिलित न हो रहे हो।
यह सब जिला शतरंज संघ के निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है। इसके चलते ये बच्चे आगे चलकर निश्चित रूप से समझदार, धैर्यवान, लगनशील एवं सुरुचिपूर्ण बनने में सक्षम होंगे। मौके पर खिलाड़ी के कोच श्री कर्मकार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
संवाददाता सुबोध
More Stories
विभागों की समीक्षा बैठक में शिक्षा की प्रगति पर विशेष बल
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर न्यू ईयर चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन
फांसी के फंदे से झूलता हुआ एक युवक का शव बरामद