प्रधानमंत्री मोदी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए: असीम अरूण

फर्रूखाबाद:- उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने शनिवार काे युवाओं से आह्वान किया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व से लगनपूर्वक ईमानदारी से निरंतर काम करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

अरूण यहां स्थित रस्तोगी इण्टर कॉलेज के सभागार में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर आधारित एक सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री रहते हुये समाज के प्रत्येक वर्ग और धर्म में कोई भेदभाव न करते हुये राष्ट्र की सम्प्रभुता और अखण्डता को बनाये रखने के लिये निरन्तर कार्य कर रहे हैं। देश को आगे बढ़ाने के लिये युवाओं को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे जीवनकाल में जनसेवा के 20 वर्ष पूरे किये। इनमें चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री व दो बार प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने 20 वर्ष से लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं। अरुण ने कहा कि मोदी की विशेषता है कि वह परिवर्तन में विश्वास रखते हैं और जो परिवर्तन में विश्वास रखते हैं वही असली युवा हैं। उन्होंने बताया कि देश का प्रत्येक युवा परिवर्तन में विश्वास रखने वाले मंत्र को अपने अन्दर आत्मसात करके राष्ट्र निर्माण का संकल्प ले ताकि देश आगे बढ़े। शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति लायी जा रही है, देश का युवा शिक्षित होगा तभी देश परमवैभव को प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि मोदी ने अनुशासन की भी शिक्षा दी है। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर ही कार्य को पूरा किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *