
समस्तीपुर:- बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बिशनपुर गांव निवासी विकास कुमार उर्फ डुगडुगी (25) शुक्रवार की रात पटाखा लेने जा रहा था।
इसी दौरान चौक के समीप अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस ने 12 खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
बेखौफ अपराधियों का तांडव, बहन को नर्सिग होम में भर्ती करा लौट रहे भाई की गोली मारकर हत्या
“डबल इंजन” की बजाय “TROUBLE इंजन” बन गया है भाजपा-जदयू गठबंधनः तेजस्वी
रूपेश के पिता से मिलकर भावुक हुए तेजस्वी, नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला