
भागलपुर:- बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर कुछ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल के पास शनिवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृत युवक की पहचान तुलसीपुर गांव निवासी बाले कुमार (24) के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
More Stories
पश्चिम चंपारण में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
बांका में सड़क दुर्घटना में चार महिला की मौत
औरंगाबाद में किसान की हत्या