
जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के महानंद बस्ती में 30 वर्षीय मोनू दास नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । उसे 3 गोलियां लगी है । घटना को अंजाम देने के बाद अपराध कर्मी भाग गए हैं ।टेल्को पुलिस के मुताबिक मोनू दुकान पर बैठा हुआ था। तभी एक बाइक पर दो लड़के आए और ताबड़तोड़ 45 राउंड फायरिंग की मोनू को 3 गोलियां लगी। आनन-फानन में उसे एमजीएम हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है ।घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है । पुलिस का कहना है कि मौजूदा अपराधिक चरित्र का युवक था वह कई बार जेल भी गया है संगीन मामलों में भी उसका नाम आ चुका है। प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है घटना क्यों और कैसे हुई 3 लोगों ने इस आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है उसकी छानबीन की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि टेल्को थाना क्षेत्र के मनी फीट सुखी बस्ती में बीती रात अपराधियों ने गोली चलाई थी । गोली चलने का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया गया था । स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी लेकिन टेल्को पुलिस का कहना है की फायरिंग नहीं हुई है स्थानीय लोग भी इस संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं ,लेकिन इस घटना की सूचना के सुर्खियों में आने के करीब 10 घंटे बाद ही जेम्को के महानंद बस्ती में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई है ।इस घटना से कल फायरिंग की घटना का क्या ताल्लुक है यह जांच का विषय हो सकता है।
More Stories
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका
बोकारो में पहले 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका दिया गया- उपायुक्त