
नवादा:- नवादा जिले के अकबरपुर थाने के पूर्णाडीह गांव के 45 वर्षीय युवक धर्मेंद्र कुमार सिंह की शनिवार की देर शाम अपराधियों ने गोसाई बीघा में पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना दस बजे रात की है।उसके उसका चचेरा भाई भी था ।उसे भी अपराधियों ने घायल कर दिया।घायल चचेरे भाई अभिमन्यु सिंह ने परिजनों को खबर दी ।अकबरपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । अभिमन्यु सिंह ने बताया कि अपने भाई के साथ वह गोसाई बिघा से लौट रहा था । अपराधियों की संख्या पांच थी जिसका नेतृत्व बिल्ला चौधरी कर रहा था। अपराधियों ने लाठी-डंडे को तेज हथियार से हमला शुरू कर दिया ।जमीन पर गिरने के बाद भी उसे लोग पीटते रहे। काफी गंभीर स्थिति में उसे देर रात्रि सदर अस्पताल नवादा लाया गया। चिकित्सकों ने उसे पटना भेज दिया ।हालांकि उसकी मौत तो पिटाई से पूर्व हो चुकी थी ।उन्होंने बताया कि हत्यारे का नाम पुलिस के सामने बता दिया गया है ।चौधरी गिरोह के अपराधियों ने उनके भाई की हत्या की है । हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है । रजौली के एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि सशस्त्र बलों को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं ।
More Stories
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका
बोकारो में पहले 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका दिया गया- उपायुक्त