
भागलपुर:- बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि एक युवक कल देर रात अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से बिहपुर थाना क्षेत्र से कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव लौट रहा था।
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल नवगछिया बस स्टैंड के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो युवक को भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान कुर्सेला थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव निवासी कैलाश कुमार (24) के रूप में की गई है। घायल दो युवक भी इसी गांव के रहने वाले हैं।
More Stories
31जनबरी 2021 को सरकारी स्कूल मैदान बखोरापुर मे स्वास्थ्य जांच शिविर होगा आयोजन
इस वर्ष शुरू हो जाएगा आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 का कामः CM नीतीश
दरभंगा की ज्योति से PM मोदी करेंगे संवाद, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होगी साइकिल गर्ल