
कटिहार:- बिहार में कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिमरिया गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-81 के किनारे खड़े एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक इसी गांव का रहने वाला था।
सूत्रों ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर टायर जलाकर जाम लगा दिया। जाम लगने से कटिहार और गेड़ाबाड़ी के बीच यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
More Stories
जमुई में पहाड़ी गुफा से हथियार बरामद
पंजीकृत लोगों को दिया जाएगा 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन, सारी तैयारियां पूरी
अपराधी कोई भी हो, नहीं बख्शे जाएंगे : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार