
छपरा:- बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी तथा उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दिघवारा थाना क्षेत्र के हराजी कोइरी टोला गांव निवासी ब्रह्मदेव राय का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राय अपनी मां को मोटरसाइकिल से लेकर जा रहा था। इसी दौरान मानपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में धर्मेंद्र राय की मौके पर ही मौत हो गयी तथा उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घायल महिला की प्राथमिक चिकित्सा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरा, सर में चोट लगने से 28 वर्षीय युवक की हुई मौत
अवैध उत्खनन को लेकर 13 बालू माफिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, सरकार को 6 लाख से अधिक राजस्व का हुआ है नुकसान
दिल्ली से बाइक चोरी कर नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बेचने वाला अपराधी गिरफ्तार