
मेदिनीनगर:- पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के आबादगंज इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक का शव फांसी के फंदे में लटका मिला। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि पत्नी से मामूली विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आबादगंज में रहने वाले राहुल नामक युवक का बुधवार की रात को पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह गुस्से में आकर एक कमरे में जाकर बंद हो गया। परिजनों ने यह समझा कि वह कमरे में जाकर सो गया है, लेकिन जब सुबह में दरवाजा नहीं खुलासा, तो खिड़की तोड़ी गयी और अंदर देखने पर राहुल को फांसी के फंदे में झूलता देखकर घर में अफरा-तफरी मच गयी।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घर वालों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि मृतक के तीन बच्चे है और उसकी माली हालत काफी खराब थी।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त