बस्ती:- उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मन्त्री राजेस्वर सिंह ने आज कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 60 साल से बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने मे लगी हुई है।
अपराधियो के विरूद्ध निरन्तर कार्रवाई की जा रही है । अपराधी प्रदेश छोड़ कर भाग रहे या आत्मसमर्पण कर अपने गुनाहो को कबूल रहे है। वृहस्पतिवार को यहां पत्रकारो से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे प्रदेश तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ा है । पिछली सरकारे भ्रष्ट्राचार मे लिप्त थी ।
विकास के नाम पर केवल ठगी हुई थी ,जनता परेशान थी। प्रदेश सरकार सबके हितो को देख कर कार्य कर रही है। समय सीमा के भीतर कार्य न होने पर अधिकारियो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही हो रही है।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार सभी 75 जिलो मे मेडिकल कालेज की स्थापना कर रही है। जहां मेडिकल कालेज पहले से है उसे आधुनिक बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार बिगड़ी कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने मे लगी हुई है। पिछली सरकारो के नेता,मन्त्री गुण्डा,माफियाओ को शरण देते थे । मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ लगातार माफियाओ पर कार्रवाई कर रहे हैं ।
More Stories
माता प्रसाद के निधन पर अखिलेश ने शोक व्यक्त किया
झांसी:गोली लगने से युवक की मौत,हत्या और हादसे के बीच फंसा पेंच
आंदोलन कर रहे किसानों की तरह सपा की भी ट्रैक्टर रैली