
अबुजा:- नाइजीरिया के उत्तरी बाउची प्रांत में अपनी क्षमता से अधिक भरी हुई एक नौका के डूबने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में अधिकतर किशोर तथा युवा शामिल हैं। बाउची प्रांत के पुलिस कमान के प्रवक्ता अहमद मोहम्मद वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। श्री वकील ने बताया कि इस हादसे के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही डिविजनल पुलिस अधिकारी राहत एवं बचाव कर्मियों की टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। नौका हादसे में डूबे हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि पांच को बचा लिया गया। हादसे का शिकार हुई नौका श्रमिकों को उनके खेतों तक ले जा रही थी। मृतकों में आठ से 15 वर्ष की बच्चियां भी शामिल हैं। इस हादसे में नूरा अब्दुल्लाही नामक एक 20 वर्षीय युवक की भी मौत हुई है।
More Stories
उपायुक्त की अध्यक्षता में जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में एरोड्राम कमिटी की बैठक
अतिक्रमण के विरूद्ध की गई कार्रवाई, 8 दुकानों को हटाया गया
बाल तस्करी एवं बाल विवाह को रोकने के लिए राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन