छपर:- बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि बकवां गांव निवासी नेसार मियां की शादी रानी खातून (25) के साथ हुयी थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख रूपये की मांग को लेकर रानी खातून को प्रताड़ित किया करते थे। इसी को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने शनिवार की देर रातरानी खातून के साथ मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।