
मेदिनीनगर:- लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोराडीह टोली में पारिवारिक विवाद में एक महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर गांव के समीप के तालाब में कूद गयी। इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गयी है जबकि महिला को गंभीरावस्था में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है । मामले की सूचना मलने के बाद लेस्लीगंज पुलिस दोनों शवों की खोज की जा रही है। वहीं महिला किन कारणों से तालाब में कूद पड़ी इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार गोराडीह टोला निवासी सुदामा महतो का किसी बात पर पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। अचानक महिला बच्चों को लेकर निकल पड़ी व तालाब में कूद गई । तालाब में अत्यधिक पानी होने के कारण दोनों बच्चों की डूबकर मौत हो गयी । डूबने से महिला की भी हालत खराब है।
More Stories
शहर काजी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
“रोको-टोको” कार्यक्रम के तहत चला सघन वाहन जांच अभियान
नवनिर्मित कूप धंसने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत