
छपरा:- सदर अस्पताल में एक महिला ने रविवार को एक विचित्र शिशु को जन्म दिया। जन्म के कुछ ही देर बाद नवजात शिशु की मौत हो गयी। बताया जाता है कि जिले के कोपा थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव निवासी रंजीत प्रसाद की पत्नी अंजली देवी को प्रसव के लिए शनिवार की रात में सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में भर्ती कराया गया। रविवार को सुबह करीब 9:00 बजे महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया, जो पूरी तरह विचित्र था और उसे देख कर एएनएम तथा अन्य चिकित्सा कर्मी आश्चर्य में पड़ गए। जन्म के कुछ ही देर बाद नवजात शिशु की मौत भी हो गई। उसके ललाट के उपर सिर नहीं था।
अंजली देवी पहले से दो बच्चों की मां और यह उसकी तीसरी संतान थी। विकृत बच्चे की शारीरिक बनावट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा है। इस संबंध में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ नीला सिंह ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं की समुचित देखभाल के अभाव में करीब 10 हजार महिलाओं में से एक गर्भवती महिलाओं के शिशुओं के विकृत तथा विचित्र होने की आशंका रहती है। इस बच्चे की विकृत व चित्र होने के कारण गर्भावस्था के दौरान समुचित देखभाल का अभाव बताया। इस तरह की बीमारी के रोकथाम के लिए महिलाओं को फोलिक एसिड व आयरन की गोली जांच के उपरांत देने की जरूरत होती है। महिलाओं के शरीर में फोलिक एसिड व आयरन की कमी के कारण बच्चों के विकृत तथा विचित्र होने की आशंका अधिक रहती है।
More Stories
एक युवा रामलला की स्थापना का संकल्प लिए 20 वर्षो से चल रहा नंगे पाँव
शाहनवाज से अधिक संपत्ति के मालिक हैं मुकेश सहनी, नीतीश कैबिनेट में सबसे अमीर है ये मंत्री
जमुई में रेल ट्रैक पर मिला युवक और युवती का शव, आत्महत्या की आशंका