
जामताड़ा:- जामताड़ा के कुंडहित थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गाबनी- राजनगर मुख्य मार्ग पर देर रात सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। लोहारपाड़ा गांव के पास तेज गति से गुजर रही एक जाइलो चारपहिया वाहन ने सड़क पार कर रही एक महिला को ठोकर मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। धक्का मारने के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार होने का प्रयास कर रहा था। लेकिन घटनास्थल से कुछ दूरी पर खजूरी गांव के पास ग्रामीणों ने वाहन को रोककर चालक को पकड़ लिया। वहीं कुछ लोग चालक की पिटाई करने पर आतुर हो गए। परंतु पुलिस के प्रयास से चालक को पकड़ कर थाना लाया गया और उग्र भीड़ को शांत किया गया है। आपको बता दें कि उक्त वाहन पर सवार लोग चुटौनाथ से पूजा कर वापस बंगाल लौट रहे थे। तभी यह घटना घटी। घटना के विरोध में रात में ही ग्रामीणों ने मुर्गाबनी राजनगर मार्ग को जाम कर दिया। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई। हालांकि देर रात को पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया और जाम समाप्त करवाया।
More Stories
ज्ञान का अर्थ पर्वत का शिखर नहीं, समुद्र की तलहटी है -गीत चतुर्वेदी
जनता को निर्भीक करें मुख्यमंत्री जी उद्योगपति स्वतः निर्भीक हो जाएंगे-दीपक प्रकाश
पीएम मोदी के पास किसानों की समस्या के निदान के लिए समय नहीं है- शरद पवार