निर्मली:- अनियंत्रित चार चक्का वाहन से कुचल कर गंभीर रूप से जख्मी हुई आरती देवी की प्राथमिक उपचार के बाद बुधवार को मौत हो गई। बुधवार की दोपहर एनएच 57 मुख्य मार्ग में भुतहा चौक के पास हुए सड़क हादसे के बाद मृतका आरती देवी को आनन फानन में फुलपरास पीएचसी ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने फर्स्ट ऐड के बाद उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया था। परिजन डीएमसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल जब पहुंचे तो वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। घटना में दो ,तीन आदमी और जख्मी हो गए । जिसमें शोभी दास का इलाज फुलपरास में चल रहा है जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। मालती कुमारी का इलाज निर्मली में चल रहा है वहीं ऋचा कुमारी का इलाज दरभंगा में चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बी सिंह ने बताया कि फरार हुए वाहन का पुलिस अपने स्तर से पता कर रही हैं।