छपरा:- बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे के खैरा और बन्नी हाॅल्ट स्टेशन के बीच रविवार को एक महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव निवासी मोहम्मद हबीब मियां की 28 वर्षीय पत्नी सुल्ताना ने घर में पति से हुए विवाद के बाद खैरा और बन्नी हाॅल्ट के बीच जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव को सुल्ताना के नाना को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। हबीब मियां के परिजन इस घटना के बाद घर छोड़कर फरार हैं।