सीतापुर :- जिले के पिसावां क्षेत्र में युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवती के ऊपर मिट्टी का तेल उडेलकर आग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। जानकारी के मुताबिक बरेली की एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर प्रकाश सिंह नाम का एक युवक शाहजहांपुर ले आया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को शादी करने के बहाने सीतापुर ले आया। बताया जाता है कि सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र में प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर युवती पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो दोनों आरोपी भाग निकले। बुरी तरह झुलसी युवती को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।