
भुवनेश्वर:- आगामी 20 नवम्बर से ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होगा । यह सत्र आगामी 31 दिसम्बर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र के पहले दिन 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए पूरक बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है। इस 40 दिनों के सत्र में से 35 सरकारी दिवस व पांच गैर सरकारी दिवस रहेंगे । शनिवार व रविवार को भी सदन में कामकाज होगा। केवल कार्तिक पूर्णिमा 30 नवम्बर व क्रिसमस के दिन (25 दिसम्बर) को अवकाश रहेगा। उल्लेखनीय हैकि विधानसभा का सत्र एक साल में 60 दिन तक चलने का प्रावधान है लेकिन इस साल केवल 20 दिन ही सदन चला है। इसे ध्यान में रख कर यह सत्र 40 दिनों तक चलेगा।
More Stories
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण