रांची:- वरेण्य गुरुभ्राता साहब श्री हरींद्रानन्द जी के निजी सचिव श्री अर्जित आनन्द ने बताया कि साहब श्री विगत कई दिनों से गुरूभाई/बहनों से व्यक्तिगत तौर पर राँची में मुलाकात कर रहे हैं।परन्तु अब मौसम में गर्मी और लू  चलने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है,सरकार ने भी सलाह दी है कि लोग गर्मी में बाहर निकलने से बचें।
बढ़ती गर्मी और धूप को देखते हुए साहब श्री से मिलने का समय 1 मई से 31 मई 2022 तक स्थगित रहेगा इस दौरान साहब श्री से रांची में किसी की मुलाकात नहीं होगी।सभी गुरूभाई/बहनों से अनुरोध है कि वो भी बढ़ती गर्मी से बचें और लोगों को भी जागरूक करें।
आप सभी जानते हैं कि दुनियां में अभी भी कोरोना महामारी है इसलिए वैक्सीन लेने हेतु भी अपील है आपसभी से,साहब श्री ने भी दोनों वैक्सीन लगवा ली है और स्वस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *