
पटना:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने कोरोना टीकाकरण की हुई शुरुआत को जन आंकाक्षाओं के अनुरूप बताया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सरकार को स्पष्ट करना होगा कि बिना तीसरा ट्रायल पूरा किए टीकाकरण शुरू करने की जल्दबाजी क्यों की गई। प्रेमचंद मिश्रा ने शनिवार को कहा कि सभी को भारतीय वैज्ञानिकों पर गर्व है तथा पूरा भरोसा भी है लेकिन बिना तीसरा ट्रायल पूरा किये वैक्सीन लगाने की आज से की गई शुरुआत के कारण कई सवाल खड़े हो गए हैं तथा सरकार का दायित्व है कि वह स्थिति को स्पष्ट करे। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जनमानस में व्याप्त शंका और उत्पन्न भ्रम के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस शंका और भ्रम को दूर करने के लिए उचित है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री पहले खुद आगे आकर वैक्सीन लगवाएं। यह उनकी ही जिम्मेदारी है कि वह लोगों को भरोसा दिलाएं कि वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सभी बिहारवासियों को वैक्सीन मुफ्त में मिलनी चाहिए।
More Stories
किशनगंज में तीन दिवसीय योग शिविर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारतमाला परियोजना की समीक्षात्मक बैठक
मल्टी पोस्ट ईवीएम से होगा पंचायत चुनाव, अगले दिन होगी गिनती