
जमुई:- बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने पहाड़ी गुफा से हथियार बरामद किया।
खैरा थाना अध्यक्ष सीपी यादव ने शुक्रवार को यहां बताया कि एसएसबी के जवानों को गुरुवार की देर रात सूचना मिली थी की कुछ अपराधी वरदौन जंगल के पहाड़ी गुफाओं में किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रचने को लेकर इकट्ठा हुए हैं। इसके बाद जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी अभियान चलाया। जवानों के आने की भनक मिलते ही अपराधी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। श्री यादव ने बताया कि तलाशी के दौरान एक पहाड़नुमा गुफा से दो देसी कट्टा ,एक बंदूक बरामद किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
More Stories
महिला दिवस पर जारी हुआ ‘साइना’ का शानदार ट्रेलर
अंतरराष्ट्रीय शूटर और भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने किया मैराथन दौड़ का उद्घाटन
महिला विधायकों ने संसद और विधानमंडल में महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की