...मेरी व्याकुलता मंत्री बनने में नहीं, पार्टी को बचाने में थी : ललन

पटना:- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए आज कहा कि उनकी व्याकुलता मंत्री बनने में नहीं बल्कि पार्टी को बचाने में थी।

श्री सिंह ने रविवार को ट्वीट के जरिये मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, “मेरी व्याकुलता मंत्री बनने में नहीं बल्कि पार्टी को बचाने मे थी, जिसके खिलाफ आपलोग षडयंत्र कर रहे थे। मंत्री बनना जिनके (आरसीपी सिंह) जीवन की अंतिम इच्छा थी उनको आपलोगों ने अपने साथ मिलाकर जदयू को खत्म करने का षड्यंत्र किया, क्या यह सत्य नहीं है। वर्ष 2005 में जब सरकार बन रही थी, उस समय उपमुख्यमंत्री बनने कि आपकी (श्री मोदी) जो व्याकुलता थी, हम बताएं या फिर आप बताएंगे।”

जदयू अध्यक्ष ने कई ट्वीट कर श्री मोदी से पूछा कि गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ष 2020 के चुनाव में साजिश की थी या नहीं। भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) आरोप पत्र 2017 में दायर हुआ था की नहीं, यदि हां तो 2022 तक क्या हुआ उसका, कुछ नहीं हुआ तो क्या यह साजिश नहीं थी। पूर्णिया हवाईअड्डा बन कर तैयार हुआ है या नहीं। देश के जुमलेबाज गृहमंत्री तो बोल रहे हैं कि बनकर तैयार हो गया है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज बिहार सरकार के खजाने से बना जिसका श्रेय जुमलेबाज गृहमंत्री लेना चाहते हैं, क्यों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *