
पीड़ित मानवता की सेवा से होती है सुखद अनुभूति : श्रृजिता दत्ता
रांची:- झारखंड राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी के निवारणपुर स्थित स्वयंसेवी संस्था आदिम जाति सेवा मंडल में रह रहे अनाथ बच्चों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया गया।
निवारणपुर निवासी और ग्रेट लेक इंस्टीच्यूट, चेन्नई के (गुड़गांव कैंपस) में एमबीए की छात्रा श्रृजिता दत्ता व उनकी छोटी बहन माहिका दत्ता के सौजन्य से 14 अनाथ बच्चों के बीच गर्म वस्त्र और मिठाइयां बांटी गई। मौके पर श्रृजिता दत्ता ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करने से सुखद अनुभूति होती है। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अनाथ बच्चों के बीच गर्म वस्त्र वितरण कर उन्होंने आगे भी बेसहारा बच्चों और पीड़ित मानवता की सेवा करने का संकल्प लिया। दत्ता सहित अन्य मौजूद थे।
More Stories
कृमि दिवस के अवसर पर कृमि की दवा एल्बेंडाजोल लेना न भुलेंः- उपायुक्त
दूसरों के साथ अपने जीवन की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालनः- उपायुक्त
राज्यपाल ने महिला कॉलेज का किया उद्घाटन