
किशनगंज:- किशनगंज जिला अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 के तीसरे व अंतिम चरण शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व कोविड-19प्रोटोकाॅल के तहत ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को प्रवेश से पहले स्क्रीनिंग से होकर ही गुजरने दिया जा रहा है।
मामले में यहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार स्वच्छ,शांतिपूर्ण और पारदर्शी निर्वाचन के निमित्त किशनगंज जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्र को बूथ वार 152 सेक्टर में विभाजित करते हुए मतदान प्रक्रिया संचालन हेतु 151 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। साथ ही, विधि व्यवस्था संधारण समेत मतदान संचालन के सहयोगार्थ 34 ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा 4 सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सभी ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा प्रातः 5 बजे से क्षेत्र भ्रमण कर बूथ पर जाकर जायजा लिया जा रहा है। विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया में अपने दायित्वों के निर्वहन में संबंधित मतदान केन्द्रों पर चौकस दीखे।
खबर के अनुसार छिट-पुट कुछ मतदान केन्द्रों पर तकनीकी कारणों से मतदान शुरू करने में विलंब जरूर हुई लेकिन शिकायत मिलते ही संबंधित मतदान केन्द्रों पर तकनीकी समस्या को दूर कर लिया गया हैऔर मतदान जारी है। विकलांग व असहाय के मदद लिए स्काॅउड गाइड के सेवक लगाए गए हैं सुबह 11बजे तक चार विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में औसतन 20 फीसदी मतदान होने की खबर है जिसमें क्षेत्र संख्या 52 बाहदुरगंज -19% ,53-ठाकुरगंज-19% ,54-किशनगंज 18/% एवं 55-कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में 23 फीसदी होने की सूचना है।
संवाददाता सुबोध
More Stories
LJP के प्रति BJP के ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ की अटकलों को RCP सिंह ने किया खारिज, कही ये बात
खगड़िया में दो वाहन की आपसी टक्कर में 2 लोगों की मौत, अन्य 3 घायल
सारण में 20 साल की युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या