
“घर घर दही हांडी” एवं राधा कृष्ण बाल सज्जा का आयोजन हुआ
राँची:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल के माध्यम से आयोजित की गई।
समिति के संरक्षक संजय सेठ ने बताया घर-घर दही हांडी एवं राधा कृष्ण बाल सज्जा समिति के पुनमं आनन्द के देखरेख में संपन्न हुआ सांसद सेठ ने कहा कोरोना के इस महामारी में भी लोगों में काफी उमंग और उत्साह दिखा पुनमं आनन्द ने बताया की दही हांडी प्रतियोगिता में कूल 275 लोगों ने अपना नामांकन कराया वही बाल गोविंदा राधा कृष्ण प्रतियोगिता के लिए 415 लोगों ने अपना नामांकन कराया सभी प्रतियोगी ने व्हाट्सएप पर दही हांडी और राधा कृष्ण प्रतियोगिता का फोटो भेजा समिति के अजय मारू ने बताया कि 13 तरीक को जो भी प्रतिभागी इस में भाग लिए हैं सभी का फोटो आ चुका है कल जो सबसे ज्यादा आकर्षक दही हांडी और जो सबसे सुंदर बाल गोपाल होंगे उनका चयन किया जाएगा
समिति के संजीव विजयवर्गीय ने बताया वैसे सभी प्रतिभागी जो विजय घोषित किए जाएंगे उन्हें एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा इसकी घोषणा 13 तारीख को की जाएगी
इस कार्यक्रम के सफलता के लिए संजय जयसवाल चंद्रकांत रायपत संजय पोद्दार रविन्द्र कुमार राज वर्मा ,ललन श्रीवास्तव ,सुबेशपांडे, मनोज तिवारी ,संटी सिंह सरदार, संजीव साहू अपना योगदान दे रहे हैं।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण