
नयी दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया। इस बात की जानकारी कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। कोहली के भाई विकास कोहली ने भी इस बात की जानकारी शेयर करते हुए कोहली और अनुष्का की बेटी की पहली फोटो शेयर की है।
विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कोहली और अनुष्का की बेटी के पैर दिखाई दिए। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विकास ने लिखा, खुशी की लहर, घर में परी आई है। हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं हो पया है कि ये तस्वीर कोहली और अनुष्का की नव जन्मी बेटी की ही है या फिर सामान्य तस्वीर है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और 3.75 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है और 46 हजार से ज्यादा लाइक आए हैं।
More Stories
राष्ट्रीय मतदाता दिवस चुनाव आयोग की सराहना का अवसर:प्रधानमंत्री मोदी
लाेकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने में निर्वाचन आयोग का योगदान महत्वपूर्ण : प्रधानमंत्री मोदी
मताधिकार का इस्तेमाल करने का संकल्प लें युवा:अमित शाह