
बांका:- जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के चिरैया गांव में एक दुकानदार से रंगदारी मांगने गये युवक को ग्रामीणों ने अवैध हथियार के साथ पकड़कर अमरपुर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार युवक शाहकुंड थानाक्षेत्र के बकचप्पर गांव निवासी सन्नी कुमार बताया गया। मौके पर पिड़ित दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि चिरैया गांव में इनकी गल्ले की दुकान है। सन्नी कुमार समेत तीन युवक पचास हजार रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए फायरिंग कर दिया।हालांकि हमले में मैं बाल -बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर आये लेकिन तब तक युवक के दो साथी फरार होने में कामयाब हो गये। मौके पर ग्रामीणों ने सन्नी कुमार को पकड़ कर पिंटाई करते हुए घटना की सुचना अमरपुर थाने में दिया। जहां से गश्ती कर रहे प्रशिक्षु दारोगा पुलिस बलों के साथ चिरैया गांव पहुंच कर युवक को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। फिलवक्त गिरफ्तार युवक से पूछताछ करते हुए युवक का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
More Stories
भोजपुर में मॉब लिंचिंग :बुजुर्ग की हत्या करने वाले विक्षिप्त को उग्र भीड़ ने जिंदा जलाया
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में : तेजस्वी
बक्सर में नमामि गंगे ने निर्मल गंगा अभियान को ले शुरू किया पेन्टिंग अभियान