रांची:- झारखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने के प्रस्ताव पर विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। वहीं दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी सुरक्षा बढ़ायी गयी है।
पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय नीति के विरोध प्रदर्शन की संभावना के मद्देनजर झारखंड पुलिस पूरी तरह से से अलर्ट मोड में है।
इसे लेकर राज्य भर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। राज्य के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे पुलिसकर्मियों को भी वापस बुलाया गया है। उन्हें अलग-अलग जिले में तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार के अनहोनी से समय रहते निपटा जा सकें।
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि झारखंड में स्थानीय वही होंगे, जिनके पास 1932 का खतियान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *