
राँची:- राज्य के 2100 पवित्र स्थलों की मिट्टी व जल लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद के सदस् अयोध्या रवाना हुए। मालूम हो कि किशोर गंज स्थित विहिप के प्रांत कार्यालय में राज्यभर से एकत्रित हुई मिट्टी एवं पवित्र जल को संग्रहित कर रखा गया था। आज इसे लेकर विहिप सदस् य पवित्र स् थलों की मिट्टी और नदियों का जल ए कत्रित कर अयोध् या गये। अयोध्या के लिए जाते वक्त सदस्यों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस समय सभी को अयोध्या जाने का मौका तो नहीं मिल पा रहा है, परंतु किसी न किसी माध्यम से सभी रामभक्त अपनी उपस्थिति वहां दर्ज कराना चाहते हैं। 3 दिनों में राज्य के 2100 पवित्र स्थानों से एकत्रित की गई ।इसी कारण जब पूरे देश में पवित्र तीर्थ स्थलों, सरना स्थलों, गुरुद्वारों, जैन व बौद्ध तीर्थ स्थलों तथा पवित्र नदियों के जल संग्रह करने का अभियान विश्व िंहदू परषिद (विहिप) की ओर से चलाया गया है। तीन दिनों के अंदर पूरे राज्य के 2100 स्थानों से पवित्र मिट्टी व नदियों का जल कलश में संग्रह कर रांची में विहिप के प्रदेश कार्यालय में लोगों ने जमा कराया। पवित्र मिट्टी में पूरे राज्य से 1100 सरना स्थलों की मिट्टी भी संग्रहित की गई है। कल श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट को सौंपी जाएगी । मिट्टी व पवित्र जल को लेकर आज विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू, प्रांत मंत्री डॉ. वीरेंद्र साहु, प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख संजय कुमार व रांची विभाग प्रचार प्रमुख अमर प्रसाद लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए। वे इस मिट्टी व जल को अयोध्या में कल श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सुपूर्द कर देंगे। इसका उपयोग पांच अगस्त को भूमि पूजन में किया जाएगा।
More Stories
गणतंत्र दिवस पर गोरखा चौक में झंडोत्तोलन
कांग्रेस भवन में केशव महतो कमलेश ने किया झंडोत्तोलन
वर्ष 2021 नियुक्ति का वर्ष होगा, निजी क्षेत्रों में भी 75 प्रतिशत पद स्थानीय के लिए आरक्षित होगा : मुख्यमंत्री