
नयी दिल्ली:- उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के निवासियों को उनके राज्यों के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना की है। श्री नायडू ने गुरुवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि स्थापना दिवस के बाद से ही तीनों राज्यों ने विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा, “ मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य दिवस पर तीनों प्रदेशों के निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र पर प्रकृति और संस्कृति की असीम अनुकम्पा और लोगों में जीवन के प्रति अद्भुत जिजीविषा रही है। राष्ट्र की सामाजिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधता में, पूर्वोत्तर क्षेत्र विशिष्ट योगदान रहा है। यहां के लोगों ने अपनी स्वस्थ जीवन शैली से पूरे देश को राह दिखाई है। श्री नायडू ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से तीनों राज्यों ने विकास के जो प्रतिमान स्थापित किए हैं, उन पर सारे देश को गौरव है। उन्होंने कहा, “ मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी यह विकास यात्रा निर्बाध चलती रहेगी। इस अवसर की हार्दिक बधाई।”
More Stories
मोदी ने चंद्रशेखर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
मोदी ने तमिल अभिनेता विवेक के निधन पर दुख व्यक्त किया
कोरोना टीकाकरण की उम्र 25 साल करे सरकार : सोनिया