
किशनगंज:- किशनगंज जिला अंतर्गत महा छठपर्व की तैयारी को लेकर विभिन्न छठ घाटों का रविवार को जिला पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने निरीक्षण किया ।
यहां खगड़ा स्थित देव छठ घाट पर डी एम डाॅ प्रकाश ने निरीक्षण के उपरान्त घाट पर साफ सफाई,बैरिकेटिंमग ,सुरक्षा,यातायात आदि की व्यवस्था को लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार और एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी को निर्देशित किया।
इसके अलावे उन्होंने शहर के अन्य प्रमुख छठ घाटों में डेमार्केट धोबी पट्टी छठ घाट,चुड़ी पट्टी रमजान पुल गांधी घाट , रूईधाशा स्थित प्रेम पुल घाट आदि सहित शहर के बीचों -बीच बहने वाली रमजान नदी के किनारे ऐसे कई छठ घाट शामिल हैं जहां पर छठपर्व करने व्रती पहुँचते है। इन सभी घाटों के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
संवाददाता सुबोध
More Stories
31जनबरी 2021 को सरकारी स्कूल मैदान बखोरापुर मे स्वास्थ्य जांच शिविर होगा आयोजन
इस वर्ष शुरू हो जाएगा आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 का कामः CM नीतीश
दरभंगा की ज्योति से PM मोदी करेंगे संवाद, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होगी साइकिल गर्ल