हाजीपुर:- बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मकान में आग लग जाने से मां-बेटे की मौत हो गयी तथा दो अन्य झुलस गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हाजीपुर के राजेन्द्र चौक के निकट एक मकान में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में राजेन्द्र चौक निवासी सुमित्रा देवी ( 65 वर्ष) और उसके पुत्र विकास कुमार ( 30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जाता है।
More Stories
बिहार के लिए 20 करोड़ का श्रम बजट स्वीकृत, मनरेगा मजदूरी दर हुई 198 रुपये : मंत्री
आगजनी की घटना में नौ परिवार हुए गृह विहीन
सैलानियों के आने पर प्रतिबंध, कोरोना को ले लगी रोक