राँची :- वाहन चैकिंग के दौरान आशंका होने पर एक बाइक समेत एक शख्स को चुटिया थाना पुलिस ने पकड़ा।जांच में बाइक का नम्बर के अनुसार ऑनर बुक के नाम सही पाया लेकिन जब चेचिस और इंजन नम्बर जांच किया तो अलग पाया।कड़ाई से पूछताछ करने पर बाइक चोरी का निकला।आरोपी से बाइक का ऑरिजिनल कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया तो आरोपी कागजात उपलब्ध नहीं करा सका।आरोपी मो.शब्बू सनम गुमला निवासी को जेल भेज दिया।आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।