रांची:- 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिकों को कोविड-19 टीका देने की शुरुआत आज से हो गयी। इसी क्रम में हटिया के हेसाग स्थित ओल्ड ऐज होम की बुजुर्ग महिलाओं का भी टीकाकरण कराया गया।
जिला प्रशासन द्वारा कराया गया वैक्सीनेशन
ओल्ड ऐज की बुजुर्ग महिलाओं को वाहन की व्यवस्था कर जिला प्रशासन द्वारा डोरंडा स्थित रेसालदार बाबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद महिलाओं का टीकाकरण कराया गया।
इधर, पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिले के प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की मीटिंग आयोजित की गई। उक्त बैठक में आज 1 मार्च से आम नागरिकों यथा 60 वर्ष की आयु से ऊपर तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष को-मोरबिड वर्ग वाले लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दिया जाएगा से संबंधित आवश्यक कार्य योजना तथा प्राप्त निर्देश के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रखंड स्तरीय बैठक में टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा नए दिशा-निर्देश के आलोक में अपने-अपने क्षेत्र के लक्षित लोगों को जागरूक करते हुए टीका केंद्र पर आने एवं टीका लगवाने तथा सभी लक्षित व्यक्ति अपना पहचान पत्र यथा राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल साथ में लेकर आने, इसके अलावा जिनके पास नेट सुविधा उपलब्ध है वह स्वयं अपना निबंधन करा सकते हैं आदि हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। प्रखंड स्तरीय बैठक में बचे हुए सेविका-सहायिका एवं अन्य हेल्थ केयर वर्कर-फ्रंटलाइन वर्कर को जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की अपील की गई।
More Stories
छत्तरपुर प्रखण्ड में बना 2 कंटेन्मेंट जोन
नौडीहा बाजार प्रखण्ड के सरईडीह पँचायत में बना 3 कंटेन्मेंट जोन
बिना मास्क पहने 50 व्यक्तियों को ले जाया गया कोविड सेंसीटाईजेसन कैम्प