बिहार के सभी विभागों में रिक्त पदों पर जल्द होगी बहाली : नीतीश

पटना:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में रोजगार के बीस लाख नये अवसर सृजित करने की दिशा में अपने प्रतिबद्ध प्रयास का उल्लेख करते हुए आज कहा कि उन्होंने सभी विभागों में रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति करने का निर्देश दिया है।

श्री कुमार ने मंगलवार को यहां 283 पशु चिकित्सा पदाधिकारियों एवं 194 मत्स्य विकास पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पशु चिकित्सकों के 1820 पद हैं, जिनमें से वर्तमान में 1072 पशु चिकित्सक कार्यरत हैं। इस नई बहाली के बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 1355 हो गयी है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से मत्स्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों के कुल 1723 पद में से वर्तमान में मात्र 465 कर्मी-पदाधिकारी ही कार्यरत हैं। नई बहाली होने के बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 659 हो गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “बड़ी संख्या में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। हमने सभी विभागों को कहा है कि जो शेष रिक्त पद हैं, उन पर जल्द ही नियुक्ति हो। इसके लिए मंत्रिमंडल की बैठक में रिक्त पदों के लिये स्वीकृति दी जा रही है। विभिन्न विभागों में बहुत जल्द कई लाख लोगों की नियुक्ति की जाएगी।”

उल्लेखनीय है कि सरकार ने मंत्रिपरिषद की लगातार दो बैठकों में लगभग 16 हजार पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। पिछले मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए 7990 नये पदों का सृजन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसी तरह आज की बैठक में 7800 से अधिक लोगों को रोजगार देने का रास्ता साफ कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *