
श्रीनगर:- जम्मू कश्मीर में उर्दू दैनिक ‘वादी-की-आवाज’ के संपादक गुलाम नबी शैद का मंगलवार को निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। उनके परिवार में एक बेटी है। उनकी पत्नी की 2015 में मृत्यु हो गयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शैद पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे। उन्हाेंने आज तड़के अपने श्रीनगर आवास पर अंतिम सांस ली। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गोरीपोरा में उनके पैतृक स्थान कब्रिस्तान में सुपर्द-ए-खाक किया जाएगा। श्री शैद के निधन पर मीडिया, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया।
More Stories
जम्मू कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए
महबूबा को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत ईडी का समन : तारिगामी
शोपियां में तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू