रांची:- संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 2020 परीक्षा दिनांक 08 नवंबर 2020 को आयोजित की गई है। प्रथम पाली में परीक्षा 9ः00 बजे पूर्वाहन से 11ः00 बजे पूर्वाह्न, द्वितीय पाली में मध्याह्न 12ः00 बजे अपराह्न से 02ः00 अपराह्न एवं तृतीय पाली में अपराह्न 03ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे 13 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर रांची द्वारा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है।
More Stories
कराटे प्रतियोगिता में राधिका कुमारी, ओमैर अरफ़ात, अर्णव राजपूत, और एम.डी शीरन को मिला कैश अवार्ड
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका