लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 1.21 लाख ग्रामीणों को नल का कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन का अनूठा तोहफा दिया है।
सरकार की ओर से रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ‘हर घर जल योजना’ के तहत प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 1 लाख 20 हजार 821 घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा गया। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने देश भर में एक दिन में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने के इस कीर्तिमान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित किया।
सरकार का दावा है कि 17 सितंबर को ‘हर-घर नल’ कनेक्शन देने के मामले में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से आगे रहा। गौरतलब है कि 17 सितंबर को पूरे देश में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 2.59 लाख नल कनेक्शन दिये गये। इनमें से अकेले उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 लाख 20 हजार 821 परिवारों को नल कनेक्शन दिये।
जल जीवन मिशन के पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 17 सितंबर को आंध्र प्रदेश में 30,643, कर्नाटक में 25,377, तमिलनाडु में 18,671, महाराष्ट्र में 17,649, मध्य प्रदेश में 16,609 कनेक्शन दिये गये। इस दिन देश भर में किये गए नल कनेक्शनों का 40 फीसदी हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश के खाते में गया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिये 51 हजार कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया था। इस मामले में देवरिया शीर्ष पर रहा। देवरिया में शनिवार को 4212 कनेक्शन दिये गये। वहीं, मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद गोरखपुर में 4038, महोबा में 3651, लखीमपुर खीरी में 3748 कनेक्शन और मिर्जापुर में 3523 नल कनेक्शन दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *