मधुबनी:- जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को दो अज्ञात युवती की लाश मिली है।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध स्थिति में बेनीपट्टी व अंधरामठ थाना क्षेत्र में युवती की लाश मिली है।मामले की तहकीकात जारी है।बेनीपट्टी थाना अन्तर्गत शिवनगर में एसएच 52 सड़क किनारे गेहूं के खेत से एक अज्ञात युवती की लाश गुरुवार को देखी गई। ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के अंधरामठ थाना के जिरोगा गांव में एक लड़की की शव गुरुवार की सुबह झारी में देखा गया।पुलिस लाश बरामद कर जांच कर रही है ।पुलिस महकमा के शीर्ष पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है।
More Stories
भोजपुर में मॉब लिंचिंग :बुजुर्ग की हत्या करने वाले विक्षिप्त को उग्र भीड़ ने जिंदा जलाया
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में : तेजस्वी
बक्सर में नमामि गंगे ने निर्मल गंगा अभियान को ले शुरू किया पेन्टिंग अभियान