
किशनगंज:- किशनगंज में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जनता दल यूनाइटेड के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार-सह विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के लिए बुधवार को चुनावी आम सभा में मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार ने मांगा वोट। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए ही कहा कि दस लाख में कितना शून्य होता है उसको पता है जो खाली बोल देने से बेरोजगारी दूर नही हो जाते हैं। उसके लिए ज्ञान भी चाहिए। हां उनके अपने बेरोजगारी दूर की चिंता करने चिंता उन्हें खाए जा रहें होंगे। यह सही हैं। उन्होंने कहा कि हमने जो जंगलराज के बाद बदहाल बिहार के सत्ता में आया तब आज तक हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के न्याय के साथ विकास ही किया है। यहां के लोगों में अमन व शांति को बहाल किया है क्या उसे यहां की जनता भुला देगी । हर घर नल योजना हो सड़कों का विकास हो और अब स्किल डब्बलपमेंट में तकनीकी विकास योजना का हरेक किसानों को बिजली से सिंचाई के लिए योजना आने वाले हैं। उनके खेतों तक बिजली पहुँचेगें । सात निश्चय तो करीब-करीब पूरा हो ही गया है अल्पसंख्यकों के लिए भी ढेरों योजना संचालित हैं और भी संचालित होंगे। मौके पर इसके पूर्व स्थानीय अन्य प्रमुख पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री के आने तक तक सभा को सम्बोधित किया । नीतीश कुमार के कार्यक्रमों में प्रशासन के द्वारा दोनों चुनावी सभा स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में कार्यक्रम शांतिपुर्ण संपन्न हुई।
संवाददाता सुबोध
More Stories
स्वर्ण व्यवसाई के घर में भीषण डकैती, सोना चांदी सहित लाखों की लूट
सरकार बताए तीसरा ट्रायल पूरा किए बिना टीकाकरण शुरू करने की जल्दबाजी क्यों की-कांग्रेस
बिहार:‘बाइसिकल गर्ल’ ज्योति कुमारी बनी नशा विरोधी कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर