दरभंगा:- मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-2 अंतर्गत हर खेत को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए चल रहे भूमि सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा बैठक प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में मंगलवार को अंबेडकर सभागार में की गयी। समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना अंतर्गत दरभंगा जिला के सभी 18 अंचलों के असिंचित क्षेत्र वाले 2,160 ग्राम/टोलों का संबंधित स्थानीय किसानों के साथ बैठक कर सर्वेक्षण किया जाना है। अभी तक 657 बैठकें की जा चुकी है तथा 539 टोलों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। समीक्षा में दरभंगा सदर, हनुमाननगर, बहेड़ी, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं सिंहवाड़ा अंचल में स्थानीय किसानों के साथ बैठक एवं सर्वेक्षण का कार्य कम पाया गया। जबकि घनश्यामपुर, किरतपुर, केवटी अँचल में स्थानीय किसानों के साथ बैठक एवं सर्वेक्षण का कार्य प्रशंसनीय पाया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने दरभंगा सदर, हनुमाननगर एवं बहेड़ी अंचल के प्रखंड कृषि पदाधिकारी से असंतोषजनक उपलब्धि के लिए स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने दरभंगा के सभी अंचलाधिकारीयों को निर्देशित किया कि 15 मार्च 2021 तक लक्ष्य का 50 प्रतिशत एवं 31 मार्च तक लक्ष्य का 75 प्रतिशत सर्वेक्षण की उपलब्धि होनी चाहिए। बैठक में सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, अंचलाधिकारी केवटी उपस्थित थे तथा अन्य सभी अंचलाधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे।
More Stories
भाजपा कार्य समिति की बैठक में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का लिया गया संकल्प
भाजपा का मानना है पहले संगठन फिर सरकार
राजग सरकार में बिहार में संगठित अपराध का दौर समाप्त : भूपेंद्र