
कंपालो विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने 25 से 28 फरवरी तक युगांडा की राजधानी कंपाला में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप की मेजबानी को अपनी हरी झंडी दे दी है। एक खेल अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने युगांडा बैडमिंटन संघ के कार्यकारी निदेशक सिमोन मुगाबी के हवाले से कहा कि सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत चैमिपयनशिप की मेजबानी की जाएगी। मुगाबी ने कहा, “कोविड-19 के कारण 2020 के सीजन में कई टूनार्मेंटों को रद्द कर दिया गया था। हमें खुशी है कि हम वर्ष की पहली तिमाही में अफ्रीका के सबसे बड़े टूनार्मेंटों में से एक की मेजबानी कर पाएंगे।” उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के लिए युगांडा आने वाले सभी खिलाड़ियों और दर्शकों का कोविड टेस्ट निगेटिव होना जरूरी है और यह टेस्ट युगांडा के लिए रवाना होने से 72 घंटे से पहले का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप में पुरुष और महिला एकल, पुरुष और महिला युगल और मिश्रित युगल के मुकाबले होंगे, जिसमें सभी प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2020 में हंगरी के गार्गली क्राउज और म्यांमार के थेट हजार थुजार ने क्रमश: पुरुष और महिला एकल वर्ग का खिताब जीता था।
More Stories
बैडमिंटन : थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में सिंधु और श्रीकांत, सायना हारी
ब्रिस्बेन टेस्ट में मिली जीत मेरे जीवन के सबसे बड़े क्षणों में से एक : पंत
गाबा में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने पर ऋषभ पंत ने कहा- यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल