
रांची:- रांची-खूंटी सीमा स्थित रंगरोड़ी प्रखंड के कांची नदी में डूबने से रांची के हिंदपीढ़ी निवासी दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों का शव गुफा के चट्टानों में फंसा रहा। इन दोनों को लाशों में से एक को स्थानीय गोताखोरों ने देर रात ढूंढ कर निकाला जबकि दूसरी लाश अब तक नहीं मिली है। लाश नहीं मिलने की वजह से पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया है। एनडीआरएफ की टीम ने लास्ट ढूंढना शुरू कर दिया है। हालांकि अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। डूबने आप मृतकों में ऋषभ कुमार और दीपू कुमार का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार रांची के नौ युवक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घूमने के लिए खूंटी स्थित कांची नदी के गुफा में घूमने के लिए गए थे। वहां पानी में उतरने के बाद दोनों युवक डूब गए। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। आखिर लाश गुफाओं में ही फंस गई और गुम हो गई थी। एक युवक की लाश नहीं मिलने की वजह से लोग परेशान दिखे।
More Stories
शहर काजी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
“रोको-टोको” कार्यक्रम के तहत चला सघन वाहन जांच अभियान
नवनिर्मित कूप धंसने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत