
बुलंदशहर:- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जेवर रोड पर गन्ने से लदे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पैदल जा रहे दो युवकों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई । गुस्साए ग्रामीणों ने ओवर ब्रिज पर खड़े एक दूसरे ट्रक में आग लगा दी और जमकर हंगामा काटा । पुलिस के अनुसार बुधवार की रात में जहांगीरपुर की ओर से गन्ने से लदा एक ओवरलोड ट्रक जंक्शन क्षेत्र स्थित ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी चपेट में आने से जंक्शन रोड स्थित शिव कॉलोनी निवासी राहुल और आकाश ट्रक के नीचे दब गए । गनीमत यह रही कि ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग में उलझ कर रह गया । यदि ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए दिल से नीचे गिर जाता तो भयंकर हादसा हो सकता था। पुलिस ने क्रेन बुलाकर पलटे ट्रक को उठाया जिसके नीचे से राहुल और आकाश के शव बरामद हुए। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गये । दोनो ओवर ब्रिज के पास एक हलवाई की दुकान पर काम करते थे । हादसे के बाद ओवर ब्रिज पर दोनों ओर जाम लग गया गुस्साए ग्रामीणों ने ओवर खड़े एक ट्रक में आग लगा दी ।
More Stories
मायावती ने वेब सीरीज तांडव के आपत्तिजनक दृश्य को हटाने की मांग की
आजमगढ़ में 17 क्यूनटल गांजा बरामद
भारतीय बास्केटबॉल कप्तान का टीम में ”नेचुरलाइज्ड” खिलाड़ी शामिल करने के पक्ष में