
एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत, दो गंभीर हालत में हजारीबाग रेफर
चतरा:- झारखंड में चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप आज शनिवार को दो अनियंत्रित बाईकों के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस घटना में अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मृतक की पहचान जिले के गिद्धौर निवासी देवकी साव का पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। इधर घायलों में से एक व्यक्ति की नाम इटखोरी के सचिन कुमार केसरी बताया जा रहा है तथा घायल दूसरा युवक गिद्धौर का निवासी बताया जा रहा है। बताते हैं कि एक बाइक पर दो तथा दूसरे बाइक पर एक युवक सवार था। दूसरी ओर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
More Stories
भू माफियाओं द्वारा तालाब/जलासय को नष्ट कर अवैध रूप से जमीन बेची जा रही है
पंचायत चुनाव शीघ्र कराने के लिए हाईकोर्ट में दायर हुआ PIL
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ठंड बाद झारखंड लाैटेंगे,चेन्नई में पति से मिल पत्नी ने किया दावा