
भागलपुर:- बिहार में भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो किशोर की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि बांका जिले के अमरपुर क्षेत्र के भदरिया गांव निवासी अखिलेश हरिजन (17) एवं अमन कुमार (16) बुधवार की रात एक गाड़ी में बालू लाद कर बेचने के लिए भागलपुर की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में अंधेरी पुल के समीप सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनके वाहन में टक्कर मारी दी। सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में दोनों किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। पुलिस ने इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
More Stories
भोजपुर में मॉब लिंचिंग :बुजुर्ग की हत्या करने वाले विक्षिप्त को उग्र भीड़ ने जिंदा जलाया
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में : तेजस्वी
बक्सर में नमामि गंगे ने निर्मल गंगा अभियान को ले शुरू किया पेन्टिंग अभियान