
चतरा:- चतरा सिमरिया अनुमंडल के शिला ओपी पुलिस द्वारा सीआरपीएफ के सहयोग से बाइक पर सवार दो तस्कर को चालीस किलो कत्था के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही। इस बाबत सिमरिया थाना में 01/21 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि एसपी श्रृषभ झा के गुप्त सूचना पर शिला ओपी पुलिस ने तलसा गांव के पास त्वरित कार्रवाई करते हुए जेएच 13 डी 7796 पैशन प्रो पर सवार लोगों की जांच की गई । जांच में सुतरी के बोरा मे रखा सुखा कत्था के साथ जानकी महतो सलगा व विशाल कुमार हेवई बिलारी को गिरफ्तार करने में सफल रही।
More Stories
संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत विधायक प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होः बिनोद शर्मा
भाजपा नेता केंद्र सरकार के भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाये-कांग्रेस
कोरोना आपदा में जनता सेवा छोड़ अपनी सेवा में लगी रही हेमन्त सरकारःकेदार हाजरा